मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार स्थित जिला सह प्रखंड कार्यालय में सामाजिक न्याय संगठन के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया. कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रदेश समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने केक काटा. मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संगठन के उत्तरी भारत संयोजक मदन कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा की गयी थी. जिसके बाद 1950 से ही प्रत्येक 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया प्रेसिडेंट मदन कुमार, बिहार नॉर्थ बिहार अध्यक्ष संजय वर्मा, नॉर्थ बिहार सचिव जुगेश कुमार, जिला एडवोकेट प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार,ललन कुमार, चंदन कुमार, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
