नगर परिषद की योजनाओं का लाभ दिलाने में बिचौलियों की बढ़ी सक्रियता

क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार यह बताया गया है कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया को जटिल बनाकर आवश्यकता से अधिक पैसा वसूल रहे हैं.

By RAJKISHORE SINGH | December 12, 2025 10:22 PM

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने जताई गंभीर चिंता, लोगों से सीधे संपर्क करने की अपीलखगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर स्थानीय स्तर पर कुछ बिचौलियों और चुनिंदा जनप्रतिनिधि सक्रिय हैं. जरूरतमंद लोगों को दिग्भ्रमित कर रुपये ऐंठने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता से लगातार शिकायतें मिल रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार यह बताया गया है कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया को जटिल बनाकर आवश्यकता से अधिक पैसा वसूल रहे हैं. जबकि वास्तविकता यह है कि कोई भी लाभुक बिना किसी शुल्क के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है. नगर सभापति ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांग लाभुकों द्वारा शिकायत किया गया कि वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, कबीर अंत्येष्टि सहायता योजना, पारिवारिक लाभ योजना आदि के नाम पर गलत तरीके से पैसे की मांग की जाती है.सभापति अर्चना कुमारी ने स्पष्ट कहा कि यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. नगर परिषद ऐसे किसी भी गलत गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा. अर्चना कुमारी ने कहा कि जनहित और पारदर्शिता मेरी प्राथमिकता है. जनता की सुविधा के लिए मैंने स्वयं को हर समय उपलब्ध रखा है. कोई भी नागरिक योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई महसूस करें. तो सीधे संपर्क करें. हर पात्र परिवार को उसका अधिकार समय पर मिलेगा. यह मेरा संकल्प है.

कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं: सभापति

अर्चना कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को न तो कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही किसी स्वयंभू ‘सहयोगी’ अथवा बिचौलिये पर निर्भर होने की आवश्यकता है. लाभुक सीधे मुझसे संपर्क करें, मैं स्वयं सभी दस्तावेजों की जांच कराकर उनका कार्य पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निर्धारित प्रक्रिया के तहत करवाऊंगी. नगर सभापति ने कहा कि मुझे जनता की मेहनत की कमाई का सम्मान है. कोई भी व्यक्ति यदि किसी योजना का लाभ लेने के लिए परेशान हो रहा है या कोई उनसे पैसे मांगता है, तो तुरंत मुझे जानकारी दे. जनता को उनका अधिकार दिलाना मेरा कर्तव्य है. किसी भी तरह के बिचौलिया तंत्र को बढ़ावा नहीं दूंगी. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य गरीब, वृद्ध, दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों की सहायता है. लेकिन कुछ लोग इन योजनाओं का गलत फायदा उठाकर जनता को दिग्भ्रमित करते हैं. नगर परिषद ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने पर विचार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है