जिला परिषद की जमीन पर बने अतिक्रमित मकान नहीं हटा तो किया जायेगा आमरण अनशन

जिला परिषद की लगभग 3 कट्ठा सरकारी भूमि को अतिक्रमित करके अवैध रूप से मकान बनाया है.

By RAJKISHORE SINGH | December 19, 2025 10:05 PM

खगड़िया. गोगरी प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद की सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर अवैध मकान बनाकर किराये की वसूली की जा रही है, यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा तो आमरण अनशन करने बातें कही. उक्त बातें छोटीचक वार्ड संख्या 20 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रॉबिन स्मिथ ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कही. कहा कि जिला परिषद की सरकारी भूमि को जल्द अतिक्रमण किया जाए. शिकायतकर्ता ने कहा कि छोटीचक निवासी शशिकला देवी पति राजकिशोर यादव, कुमार रवि पिता राजकिशोर यादव, कुमार दीपक पिता राजकिशोर यादव द्वारा जिला परिषद की लगभग 3 कट्ठा सरकारी भूमि को अतिक्रमित करके अवैध रूप से मकान बनाया है. इस मकान से किराये की वसूली की जा रही है. बताया कि अवैध निर्मित मकान में आराध्या चाईल्ड केयर हॉस्पीटल डॉ. राहुल द्वारा संचाालित किया जा रहा है. जिसका किराया वार्ड पार्षद कुमार रवि एवं उनके परिवार द्वारा वसूल किया जा रहा है. कहा कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा ठेला व झोपड़ी हटाया जा रहा है, लेकिन, वार्ड पार्षद द्वारा सरकारी भूमि की अतिक्रमण जमीन को खाली नहीं कराया जा रहा है. अतिक्रमित भूमि के कारण अग्निशामक सेवा एवं एंबुलेंस सेवा अन्दर के मकान तक नहीं पहुंच पाता है. कहा कि 20 दिसंबर तक जिला परिषद की सरकारी भूमि पर से अवैध मकान को नहीं हटाया गया तो नगर परिषद कार्यालय गोगरी जमालपुर के समक्ष आमरण अनशन पर बैठूंगा. आमरण अनशन सरकारी भूमि पर से अवैध मकान को हटाने तक अनशन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है