चाचा जी का पहले भी सम्मान करता था, आज भी करता हूं:तेजस्वी यादव

आपलोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे कि संविधान को समाप्त करने वाले के साथ रहेंगे

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 10:15 PM

बेलदौर. विधानसभा क्षेत्र के पिरनगरा उच्च विद्यालय मैदान में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जनबल के उम्मीदवार संजय कुशवाहा को जीताएं. न कि धनबल के बाहरी उम्मीदवार को जो कि कभी आपके काम नहीं आयेगें. हमलोग सबको साथ लेकर चलते हैं. हमलोग देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं. भाजपा और एनडीए वाले देश के लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं. आप बेलदौर के जनता मालिक को तय करना है. आपलोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे कि संविधान को समाप्त करने वाले के साथ रहेंगे. तय कीजिए कि बिहार में सत्रह साल से एनडीए की सरकार है. देश में दस साल से प्रधानमंत्री हैं. फिर भी राज्य में गरीबी है, बेरोजगारी है, महंगाई है, किसान का आय दोगुना नहीं हुआ. उनको उनका वाजिब दाम फसल का नही मिल रहा है.

पांच लाख युवाओं को दिया नौकरी

बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं. महंगाई खत्म करना, बेरोजगारी खत्म करना है, नौकरी चाहिए तो संजय कुशवाहा को जिताएं. अगर नौकरी नहीं चाहिए. बेरोजगारी बढ़ाना है, पलायन नहीं रोकना है, किसान की आय दोगुना नहीं करना है. तो भाजपा को वोट दीजिए. 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दिया साढ़े तीन लाख नौकरी प्रक्रिया में थी. तालिमी मरकज, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय दोगुना किया. साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिया. भाजपा वाले को ये सब ठीक नहीं लगा. चाचा जी को अपने तरफ कर लिया. खैर चाचा जी मेरे लिए आदरणीय हैं पहले भी सम्मान करता था आज भी करता हूं. मेरे लिए आदरणीय हैं और रहेंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो आने वाले 15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी देंगे. इधर, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि यह बीजेपी की सरकार दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा विरोधी है. लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय की बात करते हैं. सभी दबे कुचले शोषित पीड़ित के लिए आवाज उठाते हैं. मैंने सरकार बनाने में मदद किया. मुझे ही सरकार से बाहर कर दिया. सभा की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया. जनसभा में जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, जिला महासचिव चंदन सिंह, बेलदौर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष गौतम चंद्र, लोकसभा प्रत्याशी संजय कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, रामवृक्ष सदा, सीपीआईएम विधायक अजय सिंह कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version