आयुष्मान आरोग्य मंदिर बलहा का मुखिया ने लिया जायजा

सीेएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर की घेराबंदी करने की बात रखी

By RAJKISHORE SINGH | November 28, 2025 10:19 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के कबेला पंचायत अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर बलहा का मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने शुक्रवार को जायजा लिया. मुखिया ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर परामर्श, आवश्यक दवाइयां, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. मुखिया ने उपस्थित सीएचओ, एएनएम को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो भी सुविधा आम लोगों को दिया जा रहा है उसका शत प्रतिशत लाभ लोगों को मिलना चाहिए. हर गांव में आशा एवं सेविका, सहायिका आपकी मदद के लिए तैयार है. सीेएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर की घेराबंदी करने की बात रखी. जिस पर मुखिया ने आश्वासन दिया की जल्द ही घेराबंदी कराने को लेकर कार्य किया जायेगा. मौके पर सीएचओ पाण्डव कुमार , एएनएम रेणु कुमारी , आशा नंदनी कुमारी जीनत आरा ,सेविका कुमकुम कुमारी, रूबी रानी ,शहनाज बेगम , अनुपम कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है