कौशल सिंह हत्याकांड का फरार आरोपित धराया, रायफल, एक कट्टा व कारतूस बरामद
पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है
चौथम. एसटीएफ और चौथम थाना पुलिस की कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जदयू नेता कौशल सिंह हत्याकांड के एक फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी रायफल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी बखेरा सिंह के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी चौथम थाना क्षेत्र के दियारा इलाके के कामाथान मुसहरी में छापा मारकर किया गया है. दरअसल में इसी वर्ष नौ अप्रैल को बाइक से जा रहे जदयू नेता कौशल सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. इस मामले में अभियुक्त बखेरा सिंह तभी से फरार चल रहा था. इधर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में लोकल पुलिस और एसटीएफ ने कामाथान में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया है. इधर रविवार को चौथम थाना में जानकारी देते हुए चौथम थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त पर चौथम थाना हत्याकांड सहित अन्य गंभीर धाराओं में पांच मामले दर्ज है. उन्होंने बताया को गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई राकेश कुमार, एएसआई अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
