बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी की पहचान सियाराम महतो के पुत्र रूपन कुमार एवं सुलेन महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है. दोनों वारंटियों को पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया था. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
