चौथम. प्रखंड अंतर्गत पूर्वी बोरने पंचायत के सोनबरसा घाट में रविवार को मासिक शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से गुरु कार्य में गति लाने को लेकर चर्चा की गई. मौके पर मुख्य वक्ता गुरु भाई विमलेश कुमार ने कहा की जो शिव घर घर के बाबा है. वहीं शिव मानव के जीवन में गुरु के रूप में काम करते हैं इसके लिए इस कालखंड के महा मानव साहब हरिंद्रानंद ने कहा है की तीन सूत्र करने से वह शिव संसार के एक एक व्यक्ति के गुरु हो सकते हैं इसके लिए सम नियम एवं वर्जना की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा की मानव जीवन व समाज में शिव शिष्यता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मार्ग मानव मात्र के उत्थान और कल्याण का पथ प्रदर्शित करता है. जगतगुरु भगवान शिव की शिष्यता भारतीय आध्यात्मिक परंपरा की अत्यंत पुरानी एवं कल्याणकारी व्यवस्था है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिव शिष्यता ग्रहण कर जीवन को सार्थक बनाने की अपील की. मौके पर गुरु भाई मंटू पासवान, विकास कुमार, अमल किशोर कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, छोटेलाल, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, छत्रपति कुमार, संजय कुमार, कपूर कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
