गोगरी. सरस्वती पूजा के अवसर पर डांस एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव ने फीता काटकर किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार, उगन कृष्णवंशी, अनुराग कुमार, कमल किशोर चौधरी, राजा कुमार, हरिशंकर कुमार, मो. साहिल, सोनू गुप्ता, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार उपस्थित थे. नगर परिषद गोगरी जमालपुर के वार्ड नंबर 31 स्थित मनोकामना धाम परिसर में आयोजित नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता में क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में मानवी यादव, पायल कुमारी, अन्नु कुमारी, नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी, त्रिषा कुमारी, खुशी कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिंग में प्रथम स्थान पर रही मानवी यादव को एक साइकिल व द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित सभी प्रतिभागी को कप एवं शेष सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. निर्णायक की भूमिका में नित्य निर्देशक आकृति कुमारी, पूजा कुमारी रही. वही कार्यक्रम का संचालन उधव कुमार ने किया. इस अवसर पर रागिनी कुमारी, कंचन कुमारी, नंदनी कुमारी, सानवी कुमारी, आंचल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सोनाली कुमारी, मौसम कुमारी, किशन कुमार, अर्जुन कुमार, सचिन कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
