मानसी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतदाता दिवस के अवसर पर बीडीओ राजीव कुमार, सीओ आमिर हुसैन सहित सभी कर्मियों ने शपथ ली. साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली कि हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचल अधिकारी आमिर हुसैन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका घनश्याम दीनबंधु, पंचायत सचिव राकेश कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम शोभित, विकास मित्र अभिषेक कुमार, सुबोध कुमार, रवि भूषण कुमार, नितेश कुमार, गुलशन शिक्षक सहित बीएलओ पंकज कुमार अन्य स्थानीय मतदाता ने मतदान दिवस पर शपथ ली. इस दौरान बीडीओ द्वारा दर्जनों मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई. बीडीओ ने कहा कि वोट डालना सभी मतदाता का अधिकार है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य देश में चुनावों में मतदान करने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिये प्रेरित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
