6 लाख रुपये लूट मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

दिन-दहाड़े ई-रिक्शा पर सवार चौथम निवासी सज्जन मस्करा के पुत्र आशुतोष मस्करा से बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 6 लाख रुपये लूट लिया था.

By RAJKISHORE SINGH | November 30, 2025 9:09 PM

महेशखूंट. एचपी गैस एजेंसी राजधाम के समीप सड़क पर ई-रिक्शा पर बैठे युवक से छह लाख रुपये लूट में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि जमीन बेचकर ई-रिक्शा से घर जाने के दौरान राजधाम के समीप बदमाशों ने रुपये लूट लिया था. घटना बीते 28 जुलाई 2025 की बताई जा रही है. दिन-दहाड़े ई-रिक्शा पर सवार चौथम निवासी सज्जन मस्करा के पुत्र आशुतोष मस्करा से बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 6 लाख रुपये लूट लिया था. घटना के बाद कांड संख्या 117/25 थाना में दर्ज किया गया था. पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. जिसमें गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र छोटू कुमार, विपिन यादव के पुत्र रबिन कुमार, अजय यादव के पुत्र राजन कुमार तथा गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मेराज के पुत्र मो. रफीक को घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है