भाजपा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सुमन ने ली लोजपा (आर) आर की सदस्यता

शहर के सूर्यमंदिर चौक स्थित एक विवाह भवन में मंगलवार को आधे दर्जन लोगों ने लोजपा आर की सदस्यता ली.

By RAJKISHORE SINGH | December 9, 2025 8:44 PM

खगड़िया. शहर के सूर्यमंदिर चौक स्थित एक विवाह भवन में मंगलवार को आधे दर्जन लोगों ने लोजपा आर की सदस्यता ली. लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह के समक्ष भाजपा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सुमन चौरसिया सहित आधे दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसद राजेश वर्मा द्वारा खगड़िया में किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों का प्रभाव पूरे जिले में साफ दिखाई दे रहा है. उनके जनसमर्पित प्रयासों ने युवाओं में लोजपा (रामविलास) के प्रति विश्वास और लोकप्रियता को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान युवाओं की आवाज को जिस ताकत के साथ देश के सामने रखते हैं, वह आज जमीनी स्तर पर असर दिखा रही है. उनके नेतृत्व ने युवाओं में नयी ऊर्जा और उम्मीद पैदा की है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटू पोद्दार ने कहा कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन निरंतर स्वर्णिम कार्यकाल की ओर बढ़ रहा है और नए कार्यकर्ताओं का जुड़ना पार्टी को और मजबूती प्रदान करेगा. मौके पर एससी/एसटी जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल, लेबर सेल जिला महासचिव जनार्दन सिंह यादव, नगर अध्यक्ष मुकुल आर्य, ऋषि चौहान, अभय गहलोत, जफर आलम, मुन्ना, सुरेंद्र पोद्दार, शाहिद आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है