उपभोक्ताओं के शिकायत पर बिहार राज्य खाद्य आयुक्त सदस्य अंगद कुशवाहा ने किया एफसीआई गोदाम की पड़ताल

गंभीरता से लेते हुए अंगद कुशवाहा एफसीआई गोदाम बेलदौर पहुंचकर गोदाम में कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ किया

By RAJKISHORE SINGH | December 11, 2025 8:31 PM

बेलदौर. नपं के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम पहुंचकर बिहार राज्य खाद्य आयुक्त के सदस्य ने उपभोक्ताओं के शिकायत की पड़ताल की. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश सदस्य अंगद कुशवाहा ने उपभोक्ताओं के शिकायत को गंभीरता से लेते एक किलो अनाज काटे जाने के मामले की पड़ताल की. मामले को गंभीरता से लेते हुए अंगद कुशवाहा एफसीआई गोदाम बेलदौर पहुंचकर गोदाम में कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ किया और डीलर को उपावंटित अनाजों का धर्म कांटा पर ले जाकर नापतोल करवाए तो वजन सही पाया. लेकिन हर उपभोक्ताओं से प्रखंड क्षेत्र में 1 किलो से लेकर 2 किलो अनाज काटने का शिकायत मिलने के मामले को गंभीरता से लेते इन्होंने संबंधित एजेंसी से आवश्यक पूछताछ की. इन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के शिकायत के पड़ताल के लिए केंद्र सरकार के द्वारा आयोग का गठन किया गया है. इसके निगरानी को लेकर बिहार राज्य खाद्य आयुक्त बनाया गया है. इन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत सही पाया गया तो् एमओ एवं संबंधित डीलर को बक्शा नहीं जायेगा. आरोपित डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी एवं निगरानी में लापरवाही बरतने वाले एमओ पर कारवाई की जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय कुशवाहा, प्रभास कुमार,जदयू नेता रौशन कुमार रौशन, हरे राम साह समेत एफसीआई गोदाम के मजदूर मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है