कारतूस व नकदी के साथ मथुरापुर से इंटरस्टेट पांच तस्कर गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या 06 में पुलिस ने की कार्रवाई
– नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या 06 में पुलिस ने की कार्रवाई
खगड़िया. इंटरस्टेट पांच मादक पदार्थ तस्कर को पुलिस ने कारतूस व नकदी के साथ मथुरापुर से गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक, 05 जिंदा कारतूस व 01 लाख 04 हजार 8 सौ 30 रुपये नकद व 09 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ का प्रयोग प्रतिबंध प्रभावी बनाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस द्वारा मथुरापुर गांव में आकाश कुमार पिता मोहन पासवान के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान घर की तलाशी की गयी. छापेमारी के दौरान घर के एक कमरा से 06 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से तीन युवक को पकड़ा गया. 03 युवक भागने में सफल रहे. घर की तलाशी के दौरान 10 ग्राम स्मैक, 05 जिन्दा गोली, 1 लाख 04 हजार 8 सौ 30 रुपये नगद बरामद किया गया. पुलिस ने 09 मोबाइल फोन जब्त किया. एसपी ने बताया कि आकाश कुमार, हुसैन मियां एवं मिजानूर इस्लाम को उक्त कमरे से गिरफ्तार किया गया.दो बंगाल के तस्कर के साथ पांच गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में दो अन्य अभियुक्तों का नाम सामने आया. जिसमें नीतिश कुमार एवं सन्नी कुमार का नाम सामने आया. तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी कर नीतीश व सन्नी को घर से गिरफ्तार किया गया. नगर थाना कांड संख्या 368/25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी मोहन पासवान के पुत्र आकाश कुमार, पश्चिम बंगाल मालदा जिले के कल्लै चौक थाना साकिन बाबरबोना निवासी अब्दुल लतीफ के पुत्र हुसैन मियां, मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के ग्रामक शारदाह निवासी रफीकुल इस्लाम के पुत्र मिजानुर इस्लाम, मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया निवासी विजय यादव के पुत्र नीतिश कुमार तथा मथुरापुर निवासी जुलुम पासवान के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया.नकदी के साथ कारतूस भी बरामद
एसपी ने बताया कि आकाश कुमार के घर में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपे पांच तस्कर के पास से नकदी व मोबाइल के साथ स्मैक बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पांच जिंदा गोली, दस ग्राम स्मैक, एक लाख चार हजार आठ सौ तीस रुपये नगद बरामद किया गया. छापेमारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश पंडित आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
