अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर सरसवा गोलीकांड के आरोपित सहित अलग-अलग मामले में कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By RAJKISHORE SINGH | December 10, 2025 10:41 PM

चौथम. पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर सरसवा गोलीकांड के आरोपित सहित अलग-अलग मामले में कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चौथम थाना कांड 244 /25 के अभियुक्त राहुल कुमार पिता मसूदन यादव बंगलिया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है, जबकि कांड संख्या 329/25 सरसावा निवासी अमरजीत कुमार पिता मोती चौधरी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. चौथम थाना कांड 1/92 के तेगाछी निवासी फरारी अभियुक्त दिलीप सिंह स्वर्गीय नाजर सिंह तथा चौथम थाना कांड 243/ 25 सहोरवा निवासी संत यादव पिता गणेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं शराब पीकर गाली गलौज कर रहे अग्रहण निवासी मुनि देव कुमार पिता रुदल चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है