अलौली में बायपास कर बिजली चोरी कर रहे तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी

रौन पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी गुलाम रब्बानी पर 5 लाख 22 हजार रुपये का जुर्माना किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | December 11, 2025 9:40 PM

बिजली चोरी का भंडाफोड़, तीन उपभोक्ताओं पर 18 लाख रुपये का जुर्माना…………. अलौली. थाना क्षेत्र में ऊर्जा विभाग की टीम ने गुरुवार को बिजली चोरी करने वाले तीन उपभोक्ताओं के घर छापेमारी की. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद चले विशेष अभियान में टीम ने मीटर बायपास कर बड़े पैमाने पर अवैध बिजली उपयोग करने वाले तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जाता है कि गोरियामी पंचायत के वार्ड संख्या 07 सोण्डाभार, संझौती निवासी अयोध्या मंडल की पत्नी शोभा मंडल के यहां 5 लाख 15 हजार रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गयी. विद्युत विभाग की टीम सोण्डाभार संझौती पहुंची. जांच में पाया गया कि शोभा मंडल के परिसर में लगे मीटर को कौशलपूर्वक बायपास कर बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा था. टीम ने बताया कि परिसर में 8 किलोवाट तक का अवैध लोड चलता मिला,जो गंभीर उल्लंघन है. रौन पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी गुलाम रब्बानी पर 5 लाख 22 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. टीम रौन गांव पहुंचकर उपभोक्ता संख्या 108208376888 के मीटर 3031698 की जांच की. यहां भी वही कहानी मीटर सीधे बायपास और बिजली चोरी की जा रही थी. विभाग के अनुसार बकाया 4,761 जुर्माना 5,17,895 कुल आर्थिक क्षति 5,22,656 का आकलन किया गया. परिसर का लोड 8 किलोवाट पाया गया. रौन पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी ब्रजनंदन महतो की पत्नी चंद्रकिरण देवी पर 7 लाख 55 हजार रुपये की कार्रवाई हुयी. टीम जब चंद्रकिरण देवी के परिसर पहुंची तो मीटर संख्या 3032905 को बायपास कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी. विभाग ने बकाया 58,481 जुर्माना 6,96,710कुल नुकसान 7,55,191 जैसा भारी-भरकम दंड लगाया. यहां 12 किलोवाट तक का अनधिकृत लोड मिला,जो इस पूरे अभियान का सबसे बड़ा मामला साबित हुआ. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बिजली चोरी अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के कारण विभाग को करोड़ों का घाटा होता है. आम उपभोक्ता पर भी इसका आर्थिक बोझ बढ़ता है. आने वाले दिनों में और बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो चोरी करेंगे, वे पकड़े भी जाएंगे और भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा. तीन घंटे के अंदर तीन स्थानों पर कार्रवाई और तीनों जगह बड़े पैमाने पर चोरी का पकड़ा जाना अलौली में चल रहे बिजली चोरी के नेटवर्क पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अलौली के कनीय विद्युत अभियंता के मिलीभगत से रौन पंचायत के मुख्य सड़क से सटे इंजीनियरिंग कालेज के समीप दो जगहों पर महीनों से विद्युत चोरी किया जा रहा था. जिसकी भनक किसी को नहीं था. वही विद्युत अभियंता खगड़िया की टीम ने छापेमारी कर इस चोरी का खुलासा किया है. बिजली चोरी मामले में अलौली थाना में तीनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध कांड संख्या 539/25 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है