पुलिस पर पथराव करने के मामले में 24 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
पुलिस पर पथराव करने के मामले में 24 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
बेलदौर. सोनू हत्याकांड मामले पुलिस पर पथराव करने में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को तिलाठी चौक पर सोनू कुमार का शव मिला था. शव मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर विधि व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में 24 नामजद व करीब 60-65 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस के साथ उक्त स्थल पहुंचकर सड़क जाम कर हंगामा मचा रहे लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया तो भीड़ के आड़ में उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर विधि व्यवस्था की संकट उत्पन्न कर दी. वहीं पत्थरबाजी की घटना पुलिस पदाधिकारी एवं जवान घायल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
