जमीन विवाद में मारपीट, दो घायल
पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी
बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर बहियार में जमीन विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट की घटना में एक ही पक्ष से दो लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार के सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. वहीं घायलावस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सकरहोर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह एवं भूपेंद्र सिंह को हथियार से लैस होकर आरोपित पक्ष के लोग विवादित खेत पहुंचकर बुरी तरह से मारपीट किया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने संजय कुमार सिंह के सिर पर प्रहार कर दिया. इसके कारण उक्त व्यक्ति का सिर फट गया, वही बीच बचाव करने गए उनके भाई के साथ भी आरोपित पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित संजय कुमार सिंह द्वारा विवादित करीब 11 बीघे जमीन को लेकर जनता दरबार में आवेदन दिया गया था जो मामला चल रहा है. लेकिन आरोपित पक्ष के शिवनंदन सिंह के पुत्र राजीव रंजन, हीरा सिंह के पुत्र डब्लू सिंह, रघुनंदन सिंह के पुत्र भूषण सिंह, राहुल सिंह, दीपक सिंह, शंकर सिंह के पुत्र सचिन कुमार समेत दर्जनों लोग खेत पर पहुंचकर उक्त विवादित भूखंड की जुताई करवाने लगा जिसका विरोध करने पर घटना घटित हुई. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
