Election Express: परबत्ता के चौपाल में जनता ने कर दिया ये सवाल, क्षेत्र की समस्याओं पर खूब हुई बहस

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां गोगरी में आयोजित चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क जाम, जलजमाव, बाढ़, बिजली कटौती और पलायन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. जनता ने नेताओं से तीखे सवाल किए और मतदान के महत्व पर जागरूकता फैलाई. कार्यक्रम में स्थानीय नेता, समाजसेवी और आम लोग सक्रिय रहे. 

By Nishant Kumar | August 19, 2025 9:10 PM

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मंगलवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र पहुंची. टीम ने जनता के बीच पहुंचकर उनके मुद्दे को टटोलने का प्रयास किया. वहीं नेताओं से भी सीधा सवाल कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. गोगरी प्रखंड के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित प्रभात खबर चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दे हावी रहे. क्षेत्र से पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार दिलाने, जलजमाव, जमालपुर बाजार सड़क का चौड़ीकरण, बस स्टैंड निर्माण की मांग, केडीएस कॉलेज की व्यवस्था सुधार करने की चर्चा हुयी. इसके अलावे खेल स्टेडियम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपग्रेडेशन, अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही अनियमितता पर रोक व बेहतर शिक्षण संस्थान की स्थापना आदि मुद्दों पर जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे. 

मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक 

इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने चौपाल में आये लोगों को मतदान के महत्व को समझाया और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया. करीब दो घंटे तक चले चौपाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर जोरदार बहस हुई. 

चौपाल में मौजूद रहे ये लोग 

चौपाल में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चन्द्र यादव, जदयू नेता ध्रुव शर्मा, बीजेपी नेता विनोद झा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, गोगरी प्रखंड के प्रमुख अशोक कुमार पंत से लोगों ने अपनी क्षेत्र की समस्या को रखा. जहां मंच पर मौजूद प्रतिनिधियों ने जवाब दिए. कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, बुद्धिजीवी, किसान, व्यवसायी व आम जनता ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 

खूब हुआ सवाल-जवाब 

चौपाल कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब के दौरान कई बार लोग उत्तेजित होते दिखे. जब तक चौपाल होते रहा, माहौल पूरी तरह सवाल तथा उनके जवाबों से चहकता रहा. लोगों ने सबसे बड़ी मुद्दा सड़क जाम बताया. शहर की मुख्य सड़के जाम रहती है. सड़क पर फुटकर विक्रेताओं का कब्जा है. एंबुलेंस घंटों जाम में फंसा रहता है. विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांव प्रति वर्ष बाढ़ की पानी से डूबता है. 

Also read: सोनपुर के चौपाल में हुई जिला बनाने की मांग, जनप्रतिनिधियों ने दिया जनता का जवाब 

क्षेत्र के समस्याओं पर हुई चर्चा 

बिजली कट से उपभोक्ता परेशान है. बिजली कट, जर्जर सड़क जाम के कारण व्यपारियों का रोजगार प्रभावित होता है. प्रति वर्ष बारिश की समय गोगरी नगर पंचायत व परबत्ता नगर पंचायत डूब जाता है. स्कूल में बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण छात्रों के प्रतिभा कुंठित होता है. परबत्ता विधायक संजीव कुमार के प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव में जो वादा जनता के बीच किया गया, उसे पूरा कर लिया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल पुलिया आदि क्षेत्रों में कार्य किया गया है.