अनुमंडलीय अस्पताल में लगाया परिवार नियोजन पखवारा मेला

अनुमंडलीय अस्पताल में लगाया परिवार नियोजन पखवारा मेला

By RAJKISHORE SINGH | March 22, 2025 10:14 PM

गोगरी. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा मेला का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार नियोजन मेला लगाया गया, जिसका उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने किया. परिवार नियोजन का उद्देश्य गर्भनिरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाना, समुदाय को जागरूक करना और योग्य दंपतियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार परिवार नियोजन अपनाने के लिए सक्षम बनाना है. परिवार नियोजन न केवल महिलाओं को यह अधिकार देता है कि वह कब और कितने बच्चे चाहती हैं, बल्कि यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. यह गरीबी को कम करने, शिक्षा के अवसर बढ़ाने और सतत जनसंख्या वृद्धि सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का साधन नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल परिवार की नींव भी है. परिवार नियोजन का साधन अपनाकर माता और शिशु को सुरक्षित रखा जा सकता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधार की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. परिवार नियोजन सेवाओं का उद्देश्य से जहां जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है