वर्षों से विस्थापित परिवारों को जल्द मिलेगा बासगीत पर्चा

एसडीओ ने चौथम सीओ सहित राजस्व कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए

By RAJKISHORE SINGH | June 19, 2025 10:50 PM

चौथम. वर्षों से विस्थापित परिवारों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही अभियान बसेरा के तहत छूटे हुए विस्थापित परिवारों को पर्चा मिलेगा. इसकी तैयारी चौथम अंचल प्रशासन की ओर से जोर शोर से किया जा रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने विस्थापित परिवारों से मिलकर जानकारी लिए. साथ ही जल्द पर्चा देने का आश्वासन भी दिए. बताया जाता है कि एसडीओ धनंजय कुमार चौथम सीओ रवि राज एवं अंचल अमीन राज कुमार एवं स्थानीय राजस्व कर्मचारियों के साथ हरदिया, जवाहर नगर एवं तेलौंछ गांव में जाकर वैसे परिवारों से मिले, जो वर्षों से तो बसे हुए हैं. लेकिन अब तक उन्हें बासगीत का पर्चा नहीं मिला है. इधर एसडीओ ने इस दौरान तीनों गांवों में वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की. वहां पर्चा की समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए. पीडीएस से लेकर आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारियां हासिल की. साथ ही लोगों से कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं जोड़ा गया है. मतदाता सूची में नाम जोड़वा लें. इधर एसडीओ ने चौथम सीओ सहित राजस्व कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए. बताया जाता है कि लोगों ने एसडीओ के समक्ष कई समस्याएं भी रखी. एसडीओ ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है