दो लाख रुपये मांगी रंगदारी, घर में घुसकर की लूटपाट

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई किया जा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | April 11, 2025 10:35 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी भृगेंद्र चौरसिया की पत्नी बीना देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि खेत से लौटने के दौरान हथियार दिखाकर दो लाख रुपये रंगदारी की मांगी की गयी है. उन्होंने कहा कि पुत्र रमण कुमार के साथ वह खेत से घर लौट रही थी. रास्ते में संजीत चौरसिया के पुत्र शिवम कुमार हथियार दिखाकर रोका और दो लाख रुपये रंगदारी की मांग किया. कहा कि सुबह घर पर पहुंचा देना. जब रमण ने इसका विरोध किया शिवम ने रमन को मारने का प्रयास किया. किसी तरह से जान बचाकर रमन घर पहुंचा तो आरोपित संजीत चौरसिया के पुत्र शिवम कुमार, संजीत चौरसिया, सत्यम चौरसिया, डब्लू चौरसिया, मिथुन कुमार आदि घर पर हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगे. घर के अंदर बक्सा में रखे जेवरात जिसकी कीमत लगभग 60 हजार नकदी लूट लिया. धमकी दिया की घर से भाग जाओ अन्यथा जान मार देंगे. इस बाबत पीड़ित ने गोगरी थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है