मुख्यमंत्री से संवाद करना जीवंत विश्वकोश जैसा मिला अनुभव

मुख्यमंत्री से संवाद करना जीवंत विश्वकोश जैसा मिला अनुभव

By RAJKISHORE SINGH | December 8, 2025 10:56 PM

मुख्यमंत्री से मिले नेक्टर के निदेशक डॉ नीतीश कुमार खगड़िया. नेक्टर के निदेशक डॉ नीतीश कुमार सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की. डॉ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर आशीर्वाद लिया. डॉ नीतीश ने बताया कि मुख्यमंत्री से आवास पर मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनसे संवाद करना मानो किसी जीवंत विश्वकोश से बात करने जैसा अनुभव था. बिहार के मुद्दों पर उनकी गहरी समझ, दूरदृष्टि और विकास के प्रति प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है. 2005 से पहले की अंधकारमय परिस्थितियों से बिहार को बाहर निकालने में उनका नेतृत्व निर्णायक रहा. पिछले दो दशक से बिहार को स्थिरता, शासन-व्यवस्था और विकास की राह पर ले जाने में उनकी भूमिका अद्वितीय रही है. 2025 के विधानसभा चुनावों में भी उनका नेतृत्व सबके सामने एक मिसाल बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में मुझे गर्व है कि मैं उसी पार्टी का हिस्सा हूं. जिसके वे प्रथम सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है