बदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गया अतिक्रमण

बदला-नगरपाड़ा तटबंध से हटाया गया अतिक्रमण

By RAJKISHORE SINGH | March 21, 2025 9:46 PM

चौथम. बदला-नगरपाड़ा तटबंध के चौड़ीकरण व ऊंचीकरण का कार्य चल रहा है. शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व भारी संख्या में पुलिस बल चौथम प्रखंड के देवका गांव पहुंचकर तटबंध से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सीओ रवि राज और थाना से एसआइ संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे. कुछ जगहों पर अतिक्रमण के कारण काम नहीं हो पा रहा था. शुक्रवार को अतिक्रमण हटाकर वहां भी मिट्टी की भराई की गई. जानकारी के अनुसार इसी वर्ष के जून माह तक में कार्य को पूरा करना है. इस कारण निर्माण कंपनी द्वारा कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इधर स्थानीय राकेश कुमार ने बताया कि पुराना जमीन पर जो बांध बना है. उसका अब तक मुआवजा नहीं मिला है. जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है. इसके बावजूद जबरदस्ती कार्य किया गया है. वहीं सीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश कर अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है