जाम से मुक्ति के लिए शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, फिर सजी दुकानें तो होगी कार्रवाई

सप्ताह में तीन बार चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

By RAJKISHORE SINGH | November 27, 2025 10:13 PM

– शहर में राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

– सप्ताह में तीन बार चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान खगड़िया. शहर को जाम से मुक्ति व रास्ते को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और लगातार लगने वाले जाम से राहगीरों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिला प्रशासन ने सप्ताह में तीन दिन शहर के विभिन्न मार्ग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगी. इसी को लेकर, गुरुवार को जिला प्रशासन ने शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सदर एसडीओ धनंजय कुमार स्वयं माइकिंग कर फुटकर विक्रेता, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, नास्ता दुकानदारों को सड़क पर से दुकानें हटाने को लेकर कह रहे थे. एसडीओ ने स्थानीय दुकानदारों को कहा कि दुकान के सामने किसी प्रकार का ठेला व अस्थाई दुकान नहीं लगना चाहिए, यदि ठेला लगाया जायेगा तो उसके साथ ही स्थायी दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी. एसडीओ ने कहा कि जो दुकानदार छज्जी लटकाएं हैं हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बताया कि शहर को जाम-मुक्त और सुगम बनाने के लिए आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. बताया कि अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. अतिक्रमित जगहों को चिन्हित कर पहले अतिक्रमणकारियों को सूचित किया जा रहा है. इसके बावजूद अतिक्रमणकारी अस्थाई दुकान नहीं हटाता है तो जेसीबी से हटाया दिया जायेगा. बताया जाता है कि शहर के एनएससी रोड, हाजीपुर मुहल्ला रोड, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

अतिक्रमण हटाने के बाद शहर की सड़के दिखीं चौड़ी, शाम होते ही सिकुड़ गयी

जिला प्रशासन द्वारा महिला,पुरूष जवान व जेसीबी के साथ शहर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे. पुलिस को देखते ही फुटकर विक्रेता दुकान को सड़क से हटा लिया. शहर के राजेन्द्र चौक, बेंजामीन चौक, स्टेशन रोड, एनएसी रोड, माल गोदाम रोड आदि सड़कें चौड़ी हो गयी थी. लेकिन, शाह ढलते ही सड़कें सिकुड़ गयी. फिर वही स्थिति बन गयी. फिर से शहर के लाइफलाइन फोर लाइन सड़कें वन-वे बन गया. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा जाम हटा दिया जाता है. लेकिन, फिर कुछ दिनों के बाद अतिक्रमण व फुटकर विक्रेता कब्जा जमा लेते हैं.

शहर में तीन दिन पहले चलाया गया अतिक्रमण, जेसीबी से तोड़ी गई थी दुकानें

बीते 25 नवंबर को शहर के सन्हौली ढाला से लेकर टमटम स्टैंड तक एवं बखरी बस स्टैंड में अतिक्रमणकारियों के बीच प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था. इस दौरान जेसीबी से दुकानें व अस्थाई दुकानों को हटाया गया था. सड़क के दोनों किनारे पर फल-सब्जी के ठेले और अस्थाई दुकानें सजी होने से रास्ता संकरा हो चुका था. जाम के कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, कार्यालय कर्मियों और मरीजों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किल होती थी. मालूम हो कि शहर में बीते कई दिनों से माइकिंग करके अतिक्रमणकारियों को जानकारी दे दी गयी थी. इसके बावजूद दुकान नहीं हटाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गयी.

मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, नर्सिंग होम को नहीं है पार्किंग क्षेत्र

सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश कुमार ने बताया कि शहर के मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, नर्सिंग होम, क्लिनिक के पास पार्किंग क्षेत्र नहीं है. ग्राहक व मरीज छोटे वाहन व बाइक सड़क किनारे ही पार्किंग करते हैं. जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा कि सड़क के जमीन का पैमाइस कर निशान लगाकर पीलर गाड़ देना चाहिए. सड़क पर इधर-उधर वाहन खड़े करने वाले चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है. वैसे दुकानदारों पर प्रतिबंधित लगा देना चाहिए, जिसके पास पार्किंग क्षेत्र नहीं है.

फायर सेफ्टी कोड पालन नहीं करने वाले मॉल, क्लीनिक, ऊंची इमारतों पर होगी कार्रवाई

-जिला अग्निशमन विभाग शहर के दुकानों की कर रही है समीक्षा

– एसपी ने कहा, सड़क किनारे पार्किंग बनाने वाले प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई

खगड़िया. शहर की सड़क व गलियां अतिक्रमण की चपेट में है. शहर की सड़क इतनी संकरी है. लोगों को इन गलियों व सड़कों पर बाइक व पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यदि इन गलियों के किसी मकान या दुकान में आग लग जाए या किसी अन्य प्रकार की आपदा आ जाए तो बचाव कार्य को अंजाम देना बड़ी चुनौती होगा. इन गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच सकती. इसी को लेकर एसपी ने सड़क व गलियां को अतिक्रमित करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है. एसपी राकेश कुमार ने कहा कि फायर सेफ्टी कोड पालन नहीं करने वाले मॉल, क्लीनिक, ऊंची इमारत मालिकों कार्रवाई की जायेगी. जिसको लेकर जिला अग्निशमन विभाग द्वारा शहर की समीक्षा कर रही है. एसपी ने कहा कि सड़क किनारे पार्किंग बनाने वाले दुकानदार व प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि किसी भी उल्लंघन की स्थिति में पहले नोटिस दिया जायेगा, सुधार न होने पर जुर्माना और जरूरत पड़ने पर भवन सील कर दिया जायेगा. कहा कि फायर सेफ्टी कोड एक मानक नियमावली है. जिसके तहत किसी भी व्यावसायिक भवन में फायर अलार्म सिस्टम, अग्निशामक यंत्र, इमरजेंसी प्रवेश व निकास मार्ग सहित अन्य जांच जरूरी है.

सरकारी जमीन, फुटपाथ पर छज्जा-शेड निकालने वाले पर होगी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि थाना अध्यक्षों से शहर के प्रमुख मार्गों का सर्वे कर रिपोर्ट मांगी गयी है. किन प्रतिष्ठानों ने सरकारी जमीन या फुटपाथ पर छज्जा-शेड निकालकर अतिक्रमण किया है. किन क्षेत्रों में सड़क का उपयोग व्यापार या पार्किंग स्थल के रूप में किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि ऐसे अस्थायी और अवैध दुकानों को पहले हटाया जाएगा, इसके बाद भी नहीं मानने पर उनके दुकानें सील की जायेगी एवं जुर्माना भी वसूला जायेगा.

शहर की तंग सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल

शहर की इन तंग गलियों में बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान तो खुल गए हैं, लेकिन यहां आगजनी की घटना रोकने के इंतजाम नहीं किए गए हैं. इसी तरह के हालात शहर के एनएसी रोड, शहीद प्रभुनारायण चौक, आर्य समाज रोड, मुर्गीयाचक, हाजीपुर मुहल्ला, लोहापट्टी, मील रोड, तनुश्री गलि आदि मार्ग की गलियां पूरी तरह से अतिक्रमित है. सड़क व गली में अतिक्रमण के कारण बड़े चार पहिया वाहनों से लेकर अन्य वाहन तक इस गली में नहीं घुस पाते हैं. उक्त इलाके में आगजनी की घटना हुयी तो आगजनी स्थल तक दमकल के न पहुंचने के कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

गलियों में छज्जे व सीढि़यों बनाकर किया अतिक्रमण

शहर में दर्जनों सड़कें है. जिसमें एक दर्जन से अधिक गलियों है. ऐसे गलियां की चौड़ाई करीब 10 से 15 फीट है. लेकिन, स्थानीय दुकानदार व मकान मालिकों द्वारा चार से पांच फीट तक लोगों ने पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया है. लोगों द्वारा मकान के आगे सीढ़ी और छज्जे निकालकर गली की चौड़ाई कम कर दी है. यदि किसी घर में आग लग जाए तो शायद दमकल गाड़ी नहीं पहुंच सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है