मांगों को लेकर 27 मार्च को धरना देंगे विद्युत कर्मी

मशाल जुलूस निकालकर कंपनी एवं प्रबंधन के साथ सरकार को जगाने का प्रयास किया जायेगा.

By RAJKISHORE SINGH | March 23, 2025 9:59 PM

खगड़िया. लंबित मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में पीएसएस से जुड़े कर्मियों की बैठक रविवार को हुयी. बैठक की अध्यक्षता प्रशांत कुमार तथा संचालन सचिव संजय कुमार सुमन ने किया. बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आयोजित बैठक में सर्वसम्मिति से 27 मार्च को विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. धरना प्रदर्शन से पहले 26 मार्च की शाम विद्युत कर्मियों द्वारा मशाल जुलूस निकालकर कंपनी एवं प्रबंधन के साथ सरकार को जगाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में भाग ले रहे सुबोध कुमार ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया कि पूर्व के संघर्षों के निरंतरता को बनाए रखने के लिए पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे. मौके पर रोशन कुमार, सुबोध कुमार, बलराम कुमार, चीकू कुमार, महेश कुमार, विनोद कुमार, रामज्ञान कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है