बस के धक्के से ई रिक्शा पलटी, पांच यात्री घायल
बस के धक्के से ई रिक्शा पलटी, पांच यात्री घायल
बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पनसलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ पर शनिवार को रोहियामा गांव समीप बस के धक्के से ई रिक्शा के पलट गयी, जिससे सवार पांच लोग घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर बस चालक फरार हो गया.ग्रामीणों ने सभी घायल को पीएचसी में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के ई रिक्शा चालक जवाहर सिंह गांव के चार महिलाओं को ई रिक्शा पर बिठाकर बेलदौर आ रहा था. इसी दौरान बस ने धक्का मार दिया. घायलों में ई रिक्शा चालक मधेपुरा जिले के कपसिया गांव के जवाहर सिंह, सवार अर्चना देवी, आशा देवी, बिरमा देवी व मानो देवी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पीएचसी पहुंचकर घायलों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
