सड़क किनारे खड़े युवक को ई-रिक्शा चालक ने रौंदा, तीन जख्मी
जख्मी तीनों लोगों स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया
खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड में बजरंग बली मंदिर के समीप पूरे परिवार के साथ खड़े युवक को ई-रिक्शा चालक ने रौंद दिया. जिसके कारण युवक व ई-रिक्शा पर सवार दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी तीनों लोगों स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सन्हौली निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उनका चचेरा भाई अमरनाथ महतो के पुत्र शंभू कुमार पत्नी व बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान आरओबी से गौशाला रोड की ओर जा रहे ई-रिक्शा चालक ने रौंद दिया. ई-रिक्शा बजरंग बली मंदिर में टक्कर मार दिया. जिसके कारण शंभू कुमार जख्मी हो गया. जबकि ई-रिक्शा पर सवार दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गया. दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस दौरान सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
