मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास के लिए 26 लाख रुपये किया डोनेट
मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास के लिए 26 लाख रुपये किया डोनेट
मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के गठन के बाद माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट ने किया सहयोग खगड़िया. जिले में पर्यटन विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट का गठन लगभग दो वर्ष पहले किया गया था. गठित इस ट्रस्ट को माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा 26 लाख रुपये डोनेट किया है. बुधवार को माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद ने चेक मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के सदस्य अमरीष कुमार, पीसी घोष को सौंपा. सदस्य अमरीष कुमार, पीसी घोष ने उक्त चेक को एचडीएफसी बैंक में ट्रस्ट के खाता में जमा कराने के लिए शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार राय तथा ऑपरेशन मैनेजर निकिता साह को सौंपा. माधुरी सेवा न्याय ट्रस्ट ने मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट को बैंक में खाता खोलने के लिए एक लाख रुपये पहले ही सहयोग किया था. मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के योजना अनुसार पुराने मां कात्यायनी मंदिर के पूरब दिशा में एक किमी दूर एक नए एवं भव्य पर्यटन मंदिर परिसर का निर्माण किया जाएगा. इस परिसर में लगभग 100 मीटर से अधिक ऊंची भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस प्रतिमा में भगवान शंकर के हाथ में सती का जलता हुआ शरीर एवं भुजा का सजीव भाव दर्शाया जाएगा. इसके अतिरिक्त आर्टिफिशियल पर्वत, झरना एवं ध्यान केंद्र के निर्माण की भी योजना है. उल्लेखनीय है कि लगभग दो सप्ताह पूर्व देश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट एवं मूर्तिकारों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया था. निर्माण को लेकर आवश्यक तकनीकी सुझाव भी दिए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
