ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डीएम ने कार्यस्थल का लिया जायजा

ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डीएम ने कार्यस्थल का लिया जायजा

By RAJKISHORE SINGH | March 26, 2025 9:34 PM

मानसी. मटिहानी ढाला एनएच 31 से मानसी बाजार तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर डीएम ने निर्माण कार्य स्थल का बुधवार को जायजा लिया. डीएम आमित कुमार पांडेय ने मानसी में बन रहे एसएच 95 सड़क मार्ग का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व निर्माण कंपनी के अधिकारियों से फीड बैक लिया. वही डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर संबंधित कंपनी के अधिकारी को कार्य योजना बनाने को कहा गया है. जहां कार्ययोजना बनने के स्वीकृति को लेकर विभाग को भेजा जायेगा. डीएम ने कहा कि मटिहानी रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से जाम से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि मानसी एनएच 31 से मानसी बाजार जाने वाली मटिहानी रेलवे ढाला पर वर्षों से जाम की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ओवरब्रिज बन जाने से लोगो को आने जाने में सुविधा होगी. मौके पर एसएच 95 के अधिकारी बीके झा, भू अर्जन पदाधिकारी तेजनारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है