भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

By RAJKISHORE SINGH | November 25, 2025 10:27 PM

खगड़िया. जिले में भू-विवादों के स्थायी व प्रभावी निस्तारण के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा भू-विवाद से संबंधित मामलों के गंभीर समाधान को लेकर विशेष पहल की है. इसको लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें एडीएम आरती, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी ने भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला जनता दरबार संबंधित अंचल में ही आयोजित किये जायेंगे. जिसमें उस अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों के एसआइ उपस्थित रहेंगे. इसका उद्देश्य है कि भू-विवाद से संबंधित मामलों को जमीन स्तर पर तत्काल सुना और निपटाया जा सके. इसके अतिरिक्त, हर बुधवार को सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भू-विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक करेंगे, ताकि ऐसे मामलों की नियमित मॉनिटरिंग व समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित हो सके. बैठक में कहा कि यह पूरी पहल भू-विवाद जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों के स्थायी समाधान की दिशा में आवश्यक कदम है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ को निर्देश दिया कि भू-विवाद संबंधित मामलों को तीन श्रेणियों अतिसंवेदनशील, संवेदनशील तथा गंभीर में विभाजित करते हुए, कल तक इनकी वर्गीकृत सूची तैयार कर आपसी समन्वय के साथ समीक्षा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है