जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में पहल करना हमारी प्रतिबद्धता : प्रभारी डीएम

सदर प्रखंड के सोनमनकी स्लूइस गेट व बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य का प्रभारी डीएम अभिषेक पलासिया व सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने निरीक्षण किया.

By RAJKISHORE SINGH | December 9, 2025 7:30 PM

बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माण हो रहे पुल व सड़क परियोजना का डीएम व विधायक ने किया निरीक्षण

खगड़िया. सदर प्रखंड के सोनमनकी स्लूइस गेट व बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य का प्रभारी डीएम अभिषेक पलासिया व सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीएम व विधायक ने माड़र उत्तरी, सबलपुर, माड़र दक्षिणी, सन्हौली, बछौता, भदास सहित आसपास के मौजा क्षेत्रों में जलजमाव से प्रभावित किसानों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया. सदर विधायक ने किसानों के हजारों एकड़ फसल योग्य भूमि में जल-जमाव पर गहरी चिंता जताते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जल-निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की समस्या समाधान सरकार की प्राथमिकता है. इस दिशा में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

इसी क्रम में प्रभारी डीएम व सदर विधायक ने दुर्गापुर-चौधरी टोला मार्ग होते अरुण मध्य विद्यालय तक नगर परिषद क्षेत्र के शहर सुरक्षा तटबंध के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माण हो रहे पुल व सड़क परियोजना का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण क्षेत्र में कई स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया, जिस पर प्रभारी डीएम ने अतिक्रमणकारियों को अविलंब स्थल खाली करने का निर्देश दिया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि सरकार द्वारा अवसंरचना विकास और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान कराने की दिशा में पहल करना हमारी प्रतिबद्धता है. मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार, पुल निगम के कार्यपालक अभियंता, जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य नीलम वर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जदयू महासचिव राजीव रंजन, पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सदर अंचल अधिकारी मुरारी मोहन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय चौधरी, जदयू पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह, नंद सिंह पहलवान, अंकेश पासवान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है