बजा रहे तेज आवाज में, दो पिकअप पर लदे डीजे जब्त

उक्त कार्रवाई से शादी विवाह के शुभ लग्न में कमाई कर रहे डीजे संचालकों में हड़कंप मची हुई है

By RAJKISHORE SINGH | December 2, 2025 10:01 PM

बेलदौर. जिला प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालक पर पुलिस का डंडा चलना शुरू हो गया है. पुलिस ने तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो पिकअप पर लोड डीजे मंगलवार को जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में जा रहे डीजे संचालक तेज आवाज में डीजे लाउडस्पीकर बजा रहे थे. जिसके तेज आवाज से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सूचना पर नपं के पीडब्ल्यूडी पथ के भगवती स्थान कटिंग समीप पहुंचकर पुलिस ने तत्काल डीजे लदी उक्त वाहन को जब्त कर लिया. उक्त कार्रवाई से शादी विवाह के शुभ लग्न में कमाई कर रहे डीजे संचालकों में हड़कंप मची हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजे साउंड लगाने की प्रक्रिया में मोटर वाहन अधिनियम और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है यह अवैध श्रेणी में आता है. वहीं पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से शादी समारोह या अन्य आयोजनों में अवैध डीजे का उपयोग न करने की अपील की कहा गया कि भविष्य में पुलिस और परिवहन विभाग अवैध डीजे वाहनों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रखेगा. इसके लिए परिवहन विभाग को सूचना दे दी गई है. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि धड़कन मरीज को डीजे बजाने से काफी परेशानी होती है. उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है