मानदेय और नियमितीकरण को लेकर आपदा मित्रों ने परबत्ता विधायक को सौंपा ज्ञापन

बावजूद उन्हें न तो समय पर मानदेय मिलता है और न ही अब तक नियमित किया गया है,

By RAJKISHORE SINGH | December 15, 2025 10:18 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सभी आपदा मित्रों ने सोमवार को एकजुट होकर अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर विधायक बाबूलाल शौर्य से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से आपदा मित्रों ने अपनी समस्याओं, जिम्मेदारियों और भविष्य को लेकर गहरी चिंता जाहिर की. आपदा मित्रों ने बताया कि वे राज्य एवं केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्राकृतिक आपदाओं के समय जान जोखिम में डालकर लोगों की जान-माल की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बाढ़, अग्निकांड, सड़क दुर्घटना, नाव पलटना जैसी आपात स्थितियों में सबसे पहले मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होती है. इसके बावजूद उन्हें न तो समय पर मानदेय मिलता है और न ही अब तक नियमित किया गया है, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ रहा है. विधायक श्री शौर्य ने आपदा मित्रों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को विधानसभा के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा. मौके पर मौजूद आपदा मित्र ऋषि कुमार, सूरज, नारायण, नवजीत, रितेश, नीतीश, कृष्णा, शिवेश, अरमान, पंकज, रमन सहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है