डीआइजी ने गवाहों की गवाही कराते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाने का दिया आदेश

डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

By RAJKISHORE SINGH | December 17, 2025 10:03 PM

खगड़िया. पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय आशीष भारती ने बुधवार को कोर्ट कार्यालय का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस के अभियोजन शाखा व त्वरित विचारण शाखा के कार्यों की समीक्षा की. पुलिस उप महानिरीक्षक ने अधिक से अधिक गवाहों की गवाही कराते हुए अधिक से अधिक सजा दिलाने तथा सभी वारंट, इश्तहार, कुर्की, सम्मन का तामील अविलंब कराने का निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एसडीपीओ सदर मुकुल कुमार रंजन, एसडीपीओ सदर 2 आदि मौजूद थे.

डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

गोगरी. डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय गोगरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने गोगरी डीएसपी अखिलेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. डीआईजी ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया व भू माफिया पर पैनी नजर रखने सहित 112 नंबर को सक्रिय रहते हुए घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया. निरीक्षण से पूर्व डीआईजी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीआईजी ने विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की. समीक्षा के दौरान उन्होंने एसडीपीओ को कई निर्देश दिये. डीआईजी ने केस के आईओ को एवं थानाध्यक्षों को कांडों के अनुसंधान के बाबत कई निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है