डीआईजी ने नगर थाना का निरीक्षण कर फरार वारंटी की गिरफ्तार का दिया निर्देश

दो घंटे से अधिक समय तक डीआईजी ने बारीकी से निरीक्षण किया.

By RAJKISHORE SINGH | March 18, 2025 9:37 PM

खगड़िया. डीआईजी आशीष भारती ने मंगलवार को नगर थाना का घंटों निरीक्षण किया. डीआईजी ने सबसे पहले ओडी रजिस्टर, पुरुष हाजत सहित थाना परिसर के शौचालय, चापाकल एवं मोटर की स्थिति, पदाधिकारियों के रहने वाले भवन, साफ-सफाई सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया. इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एसपी राकेश कुमार को दिया. डीआईजी ने थाने का नजरी नक्शा, गुंडा पंजी, विभिन्न लंबित कांडों की जानकारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता से लिया. डीआईजी ने थानाध्यक्ष से विभिन्न कांडों सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली. लगभग दो घंटे से अधिक समय तक डीआईजी ने बारीकी से निरीक्षण किया. डीआईजी के निरीक्षण से पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था. थाना परिसर की साफ सफाई बेहतर ढंग से की गई थी. मौके पर थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिस बल सहित चौकीदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है