मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म जमा करने के लिए रुपये की मांग
निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम सूची 30 दिसंबर को जारी कर दी जायेगी
डीएम को लिखित आवेदन देकर किया गया शिकायत गोगरी. निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची तैयार करने की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है. इस निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिले के सभी प्रखंड में आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, इसी दौरान गोगरी के श्री शिरनियां निवासी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष करुणेश कुमार मिश्रा ने डीएम को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत किया है की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म लेने के नाम पर गोगरी के प्रखंड कार्यालय में तैनात मिथुन कुमार नामक कर्मी के द्वारा गोगरी बीसीओ के मिलीभगत से रुपये की मांग किया जा रहा है. बता दें की निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम सूची 30 दिसंबर को जारी कर दी जायेगी. बताया गया कि बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण कार्य की रूपरेखा तय है, जिसके तहत 30 सितंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक विभिन्न चरणों में कार्य संपन्न होंगे. 30 सितंबर 2025 को आम सूचना जारी की जा चुकी है. इसके बाद छह नवंबर 2025 तक फॉर्म 18 में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. 20 नवंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची की तैयारी और प्रिंटिंग का कार्य पूरा किया जायेगा. 25 नवंबर को प्रारंभिक सूची जारी होगी तथा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आपत्तियां ली जायेंगी. 25 दिसंबर तक सभी आपत्तियों का निष्पादन कर 30 दिसंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
