ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए भवन निर्माण की मांग
स्टेशन हेड क्वार्टर दानापुर से हटाकर स्टेशन हेड क्वार्टर गया के साथ जोड़ दिया गया है.
खगड़िया. पूर्व सैनिकों ने स्थानीय सांसद राजेश वर्मा से मिलकर ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए जमीन के साथ भवन निर्माण की मांग की है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक किराए के मकान में संचालित किया जा रहा है. उसके लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराकर भवन निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोला जाय. ताकि पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस में शहीद स्मारक बनाया जा सके. जिला मुख्यालय में शीघ्र ही सीएसडी कैंटीन की सुविधा के लिए स्टेशन हेड क्वार्टर दानापुर से हटाकर स्टेशन हेड क्वार्टर गया के साथ जोड़ दिया गया है. इसलिए पुनः स्टेशन हेडक्वार्टर दानापुर के साथ जोड़ने की मांग की गयी. सांसद ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व सैनिक संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
