रामभज मालाकार की मनायी गयी 55वीं पुण्यतिथि

भाकपा सदस्यों ने कॉमरेड रामभज मालाकार तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला

By RAJKISHORE SINGH | November 29, 2025 9:52 PM

परबत्ता. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला के संस्थापक सदस्य कॉमरेड रामभज मालाकार की 55वीं पुण्य तिथि उनके पैतृक निवास तेमथा में मनायी गयी. भाकपा सदस्यों ने कॉमरेड रामभज मालाकार तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. अंचल मंत्री कॉमरेड कैलाश पासवान ने करना, झंझरा, के साथ साथ जिला के अन्प्रय खण्ड में किए गए उनके संघर्षों को याद किया. मौके पर कॉमरेड सदानंद शर्मा, मनोज दास, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रशांत सुमन, विट्टू मिश्रा, विसुन देव मालाकार, अखिलेश मालाकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है