दुर्घटना में मृत बुजुर्ग के शव की हुई पहचान
दुर्घटना में मृत बुजुर्ग के शव की हुई पहचान
खगड़िया. एनएच 107 पर बस व ट्रक में हुई टक्कर से उपचालक सहित चार की मौत बुधवार को हो गयी थी. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा पीरनगरा पथ पर हुई थी.दो शव पहचान हो गयी थी. दो शव अज्ञात था. गुरुवार को एक शव की पहचान हो गयी है. बताया जाता है कि परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव निवासी 75 वर्षीय धनेश्वर ठाकुर सहरसा से महेशखूंट आ रही बस से आ रहे थे. पीरनगरा के समीप घटना में धनेश्वर ठाकुर की मौत हो गयी. मृतक के दामाद कोठिया निवासी टुनटुन ठाकुर, मनोज ठाकुर, साला कैलाश ठाकुर, रिश्तेदार संतोष कुमार आदि लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक के दामाद टुनटुन ठाकुर ने बताया कि धनेश्वर ठाकुर पीरनगरा गांव से करना गांव लौट रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. मोबाइल पर फोटो वायरल होने के बाद पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे. मालूम हो कि एक शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शव सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा हुआ है. मालूम हो कि बस व ट्रक की टक्कर में उपचालक पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली गांव निवासी शिवाजी बस के उपचालक स्व कार्तिक प्रसाद सिंह के पुत्र सुशील कुमार उर्फ लोहा सिंह, सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी स्व उपेंद्र साह के 58 वर्षीय पुत्र मदन साह की मौत हो गयी थी. दो शव की पहचान नहीं हुई थी. उक्त घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
