पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर डीडीसी ने की संयाेजन बैठक

मालूम हो कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी

By RAJKISHORE SINGH | November 28, 2025 10:34 PM

खगड़िया. मिशन परिवार विकास के अंतर्गत परिवार नियोजन स्थिरता को बढ़ावा देने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर संयोजन बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले सहित प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य पदाधिकारी डीपीएम, डीएएम, डीसीएम, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीएएम, आशा फेसिलेटर सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी आशा कार्यकर्ता को अपने कार्यक्षेत्र से कम-से-कम तीन लाभुकों को महिला बंध्याकरण कराने को लेकर प्रेरित करने का निर्देश दिया. साथ ही पुरुष नसबंदी के निर्धारित लक्ष्यों को भी हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिये. मालूम हो कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. जबकि 1 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक महिला बंध्याकरण का सफल अभियान चलेगा. डीडीसी ने कहा कि सभी विभागों एवं फील्ड स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों के संयुक्त प्रयास से राज्य द्वारा दिए गए लक्ष्यों को खगड़िया जिला पूर्ण करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है