पुलिस को प्रभाव में लेकर आरोपित पक्ष के लोगों ने नवनिर्मित दीवाल को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त

प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

By RAJKISHORE SINGH | December 2, 2025 10:14 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस को प्रभाव में लेकर नवनिर्मित दीवाल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिनाथ नगर गांव निवासी सुरेश शर्मा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पड़ोस के ही भगवान चंद्र मंडल, राम प्रसाद मंडल समेत आधे दर्जन को नामजद आरोपित बनाते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पीड़ित के मुताबिक मंगलवार की सुबह वर्षों पूर्व बने लिंटर के ऊपरी भाग पर दिवाल जोड़ रहे थे इसी दौरान नामजदों ने लाठी डंडे से लैस होकर हमला करते हुए निर्माणाधीन दीवाल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावे नामजदों पर घर में घुसकर लूटपाट भी करने का आरोप लगाया है. पीडित ने बेलदौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा नामजद आरोपित घटना से एक दिन पूर्व देर शाम तक बेलदौर थाना पहुंच कर पुलिस को प्रभाव में लिया उन्होंने इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाए जाने की भी मांग करते हुए कहा है कि नामजदों ने पुलिस को प्रभाव में लेकर घटना को अंजाम दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है