सीएस ने पीएचसी का किया निरीक्षण

सीएस ने पीएचसी का किया निरीक्षण

By RAJKISHORE SINGH | March 19, 2025 10:09 PM

बेलदौर. सिविल सर्जन ने बुधवार को पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान ओपीडी कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे मात्र एक आयुष चिकित्सक उस्मान दाउदी व दवाई वितरण काउंटर पर एक कर्मी मौजूद थे. जबकि कई कर्मी को अनुपस्थित देख सीएस नाराजगी जताते अनुपस्थिति कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके अलावा सीएस पीएचसी के प्रसव कक्ष में फैली गंदगी देख भड़क उठे एवं कड़ी चेतावनी देते कहा कि कम से कम तीन टाइम साफ-सफाई होनी चाहिए. सीएस ने पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार को आदेश देते कहा कि साफ-सफाई नहीं होने पर जच्चा एवं बच्चा में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा सिविल सर्जन ने बेलदौर बाजार में संचालित अमित जांच घर, झुनझुन अल्ट्रासाउंड, आयुष नर्सिंग होम की भी जांच की. जिसमें एक नर्सिंग होम फर्जी तरीके संचालित किये जाने की पुष्टि कर कार्रवाई किए जाने की बात कही. मौके पर डाॅ मुकेश कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, डाटाएंट्री ऑपरेटर सौरव कुमार, नीलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है