नयागांव शिरोमणि ढाला के समीप 29 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

अत्यधिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

By RAJKISHORE SINGH | December 5, 2025 10:01 PM

अत्यधिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव शिरोमणि ढाला के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक अस्पताल भवन के निर्माण को लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया. बताया गया कि पूरे परबत्ता क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. करीब 29 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अस्पताल जीवन रक्षक साबित होगा. अत्यधिक आईसीयू ब्लाक यूनिट के साथ-साथ हाईटेक ऑपरेशन यूनिट के साथ सभी प्रकार के उन्नत उपचार की सुविधा एवं आपातकालीन सेवाएं यहां पर उपलब्ध रहेगी. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार ने इसकी अनुशंसा की थी. जबकि भूतपूर्व परिवहन मंत्री रामानंद सिंह ने इसके लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाई थी. पूर्व विधायक संजीव ने बताया कि इससे पहले पास में ही एडिशनल पीएससी का निर्माण कराया गया था और आज उसी विकास को आगे बढ़ते हुए एक नया अध्याय जोड़ा गया है जिसमें क्रिटिकल केयर ब्लॉक की नींव रखी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है