बिहार अंडर 16 कैंप के लिए क्रिकेटर अमन चयनित
बिहार अंडर 16 कैंप के लिए क्रिकेटर अमन चयनित
खगड़िया. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य ने बताया कि नगर पालिका रोड निवासी अमन कुमार पिता दिनेश पटवा, माता गायत्री देवी का चयन बिहार अंडर 16 कैंप के लिए किया गया. साधारण परिवार से आने वाले अमन के पिता नगर पालिका रोड में माला-मोती गूंथने का कार्य करता है. आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद अमन ने मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर पहचान बनायी है. अमन का चयन बिहार बालक अंडर 16 कैंप विजय मर्चेंट ट्रॉफी बीसीसीआइ द्वारा आयोजित होने वाला मैच के लिए किया गया, जिससे पूरे जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. अमन को जिला क्रिकेट का उभरता हुआ ऑलराउंडर माना जाता है. खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने बताया कि अमन लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहा है. बताया कि अमन कुमार जेएनकेटी क्रिकेट एकेडमी में कोच विश्वजीत गोपाला, पूर्व सीनियर खिलाड़ी व जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार के मार्गदर्शन में खेल का प्रशिक्षण ले रहा है. कोच विश्वजीत ने बताया कि अमन रोजाना 10 से 11 घंटे मैदान में मेहनत करता है. अमन के चयन पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
