सीपीएम खेत मजदूर संघ के सदस्यों ने की बैठक

इसी क्रम में सर्वसम्मति से सुको शर्मा को नयागांव ब्रांच का मंत्री चुना गया

By RAJKISHORE SINGH | December 14, 2025 9:31 PM

परबत्ता. प्रखंड के नयागांव शिरोमणि टोला स्थित कार्यालय में सीपीएम खेत मजदूर संघ की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सुको शर्मा ने की. इसमें खेत मजदूरों को संगठित करने, संगठन को सशक्त बनाने और आगामी सम्मेलनों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में खेत मजदूर संघ के राज्य कमेटी सदस्य नवीन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ अंचल मंत्री सुबोध कुणाल, ओम प्रकाश शर्मा सहित कई वरिष्ठ और सक्रिय नेता मौजूद थे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने संगठन की मजबूती को दर्शाया. नवीन चौधरी ने कहा कि यह बैठक राज्य सम्मेलन की तैयारी का हिस्सा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खेत मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई को तेज करने के लिए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना जरूरी है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर तक सभी ब्रांच सम्मेलनों को पूरा किया जाएगा. इसके बाद जनवरी में अंचल सम्मेलन और फिर जिला सम्मेलन की तैयारी की जाएगी. इसी क्रम में सर्वसम्मति से सुको शर्मा को नयागांव ब्रांच का मंत्री चुना गया. बैठक में वक्ताओं ने मजदूरी, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के सवालों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है