भाकपा अंचल परिषद की हुई बैठक
भाकपा अंचल परिषद की हुई बैठक
परबत्ता. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद परबत्ता की विस्तारित बैठक अंचल मंत्री कैलाश पासवान के निवास स्थान भरसो में शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार शर्मा ने की. जिला मंत्री कोमरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत व 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के बीच जनता की विभिन्न प्रकार के जन समस्या को लेकर आंदोलन करेगी. 14 अप्रैल को पार्टी कार्यालय खगड़िया में समारोह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जायेगी. बैठक में पार्टी के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, सुरेंद्र राय, उपेंद्र चौरसिया ,सर्वोत्तम कुमार, सदानंद शर्मा मनोज कुमार सिंह ,मनोज दास, राजेंद्र दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
