मानसी नपं पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न, विजयी उम्मीदवारों सहित समर्थकों में खुशी

परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाया

By RAJKISHORE SINGH | April 10, 2025 9:48 PM

मानसी. नगर पंचायत में गुरुवार को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाया. बताते चलें कि मानसी नगर पंचायत अंतर्गत खुटिया में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो चुनावी मैदान में अखिलेश कुमार एवं पवन कुमार हीरा के बीच मुकाबला था. जिसमें अखिलेश कुमार को 887 एवं पवन कुमार हीरा को 796 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार 91 वोट से अखिलेश कुमार ने तीसरी बार अपनी जीत दर्ज की. जबकि चकहुसैनी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें अशोक कुमार विद्यार्थी को 325, पंकज कुमार सिंह को 265 एवं मनीष सिंह को 167 मत प्राप्त हुए. जिसमें अशोक कुमार विद्यार्थी 58 मत से विजयी घोषित किये गये. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही अखिलेश कुमार एवं अशोक कुमार विद्यार्थी के समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाया. मौके पर समर्थक कौशल सिंह, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार ,पूर्व सरपंच नवल कुमार ,ललन कुमार ,पंकज कुमार ,रुपेश कुमार ,पप्पू यादव, विद्यानंद यादव, अनिल कुमार, रणधीर कुमार, राजीव कुमार ,संजीव, मिथलेश यादव , पिंटू कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ों समर्थकों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है