अलौली में सीओ के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन, अतिक्रमण धड़ल्ले से जारी

अंचल अधिकारी के आदेश का अतिक्रमण करने वालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है

By RAJKISHORE SINGH | December 4, 2025 9:59 PM

खगड़िया. अंचलाधिकारी के आदेश का पुलिस अनुपालन नहीं कर रही है. नदी के गोद में धड़ल्ले से घर बनाया जा रहा है. नदी की जमीन का अतिक्रमण जारी है. अंचल कार्यालय से मात्र 10 मीटर की दूरी पर बागमती नदी की जमीन अतिक्रमण कर लिया गया है. अंचल अधिकारी के आदेश का अतिक्रमण करने वालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. बताया जाता है कि बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आदेश दिया गया कि बिना किसी जमीनी दस्तावेज का कोई भी आदमी घर नहीं बन सकते हैं. ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा बागमती नदी की गोद में धड़ल्ले से मकान बनाया जा रहा है. सीओ के आदेश बावजूद अतिक्रमणकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे पहले सीओ ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी थी. नोटिस में सीओ ने कहा था कि जब तक जमीन के कागजात की जांच नहीं हो जाती है. तब तक कोई नया निर्माण बागमती नदी की गोद में नहीं कर सकते हैं. लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार अकेला ने जिलाधिकारी को बताया कि जल जीवन हरियाली योजना संबंधी सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. कहा कि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी कारण नदी, पोखर, तालाब का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है