संविधान हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला
समारोह का उद्देश्य संविधान के प्रति जन-जागरूकता, संवैधानिक मूल्यों का सम्मान तथा नागरिक कर्तव्यों को प्रोत्साहित करना रहा
खगड़िया. संविधान अंगीकार के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस बुधवार को मनाया गया. समारोह का उद्देश्य संविधान के प्रति जन-जागरूकता, संवैधानिक मूल्यों का सम्मान तथा नागरिक कर्तव्यों को प्रोत्साहित करना रहा. समारोह में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान प्रस्तावना का वाचन किया तथा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं को नमन किया. मौके पर एडीएम आरती, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप, वरीय उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार ने कहा कि संविधान हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है. प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह इसके अनुरूप आचरण करे. समारोह में समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
